Saint   Kabir   Das   says   that   there is   no king   on the universe   as   God .  These   are   the   kings   of  their   sove...

King of Kabir हरि समान ​नहीं राजा

King of Kabir हरि समान ​नहीं राजा

King of Kabir हरि समान ​नहीं राजा

8 10 99


Saint
 Kabir Das says that there is no king on the universe as GodThese are the kings of their sovereignty to a few daysKing, he is the Almighty God, whose power is spread over three BhuvanFinally, the God is to be found in creatures whose rule is infinite.

संत कबीर दास कहते हैं कि इस धरती पर हरि के समान कोई राजा नहीं है। ये जो भी राजा हैं इनकी प्रभुता थोड़े दिनों की है। राजा तो वो सर्वशक्तिमान प्रभु है जिसकी सत्ता तीनों भुवन पर व्याप्त है । जीव को अंत में उस प्रभु में मिल जाना है जिसकी प्रभुता अनंत है।कोऊ हरि समान ​नहीं राजा ।ये भूपति सब दिवस चारि के झूठे करत दिवाजा ।।तेरा जनु होई सोइ कत डोलै तीन भुवन पर छाजा ।हाथु पसारि सकै को जन कउ बोलि सकै न अंदाजा ।।चेति अचेत मूढ़ मन मेरे बाजे अनहद बाजा ।कहि कबीर संसा भ्रम चूको ध्रूव प्रह्लाद निवाजा ।

0 comments: